Table of Contents
Political Gk in Hindi part 1
हेलो दोस्तों कैसे हो आप सभी आशा करते हैं, कि आप सभी अच्छे ही होंगे। आपका हमारी ऑनलाइन टीचिंग वेबसाइट Gkhindiquestion.com आपका स्वागत है।
दोस्तों आज मैं आपके लिए पॉलीटिकल जीके ( POLITICAL GK) के 50 महत्वपूर्ण प्रशन उत्तर लेकर आया हूं। यह प्रश्न उत्तर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है, तो दोस्तों आप सभी इन सभी प्रश्नों को अच्छे से पढ़िए और याद कीजिए। क्योंकि यह प्रश्न उत्तर आपके आने वाली प्रतियोगी परीक्षा में सफलता का राज बन सके।
Political General Knowledge
Q.1. लिखित संविधान की अवधारणा ने सर्वप्रथम कहां जन्म लिया था।
Ans. फ्रांस में।
Q.2 संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किस देश में विकसित हुई थी।
Ans. ब्रिटेन में ।
Q.3 किस देश में दोहरी नागरिकता का सिद्धांत स्वीकार किया गया है।
Ans. युक्त राज्य अमेरिका में ।
Q.4 अध्यक्षात्मक शासन का उदय सर्वप्रथम किस देश में हुआ था ।
Ans. संयुक्त राज्य अमेरिका में ।
Q.5 प्रस्तावना में 42 वें संविधान संशोधन अधिनियम 1976 द्वारा जोड़े गए नए संबंध कौन से हैं ।
Ans. समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष अखंडता ।
Political Gk in Hindi part 1
Q.6 संविधान का उद्देश्य प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया था ।
Ans. पंडित जवाहरलाल नेहरू ने ।
Q.7 संविधान में आपात उपबंध किस भाग में है ।
Ans. भाग 18 में ।
Q.8 भारत के संविधान के किस भाग में संघ राज्य संबंधों का उल्लेख किया गया है ।
Ans भाग 11 में ।
Q.9 भारत सरकार के सर्वोच्च शासकीय अधिकारी कौन है ।
Ans. भारत के मंत्रिमंडल सचिव ।
Q.10 भारत के अंतिम गवर्नर जनरल कौन थे ।
Ans. सी राजगोपालाचारी ।
Political Gk in Hindi part 1
Q.11 विधि का शासन किस में प्रचलित है़।
Ans. लोकतंत्र में।
Q.12 संविधान के किस धारा के तहत 1975 में भारत में आपातकाल लागू किया गया।
Ans. धारा 323 के तहत ।
Q.13 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य को परिभाषित किया गया है ।
Ans अनुच्छेद 52 में।
Q.14 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में बताया गया है कि भारत सरकार का दायित्व है कि वह बाहरी आक्रमण और आंतरिक अशांति से राज्यों की रक्षा करें ।
Ans. संविधान के अनुच्छेद 352 के अंदर ।
Q.15 अनुच्छेद 356 के तहत आपात उद्घोषणा अधिकतम कितनी अवधि के लिए जारी रह सकती है।
Ans. 3 वर्ष तक।
Political Gk in Hindi part 1
Q.16 भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है ।
Ans. अनुच्छेद 356 के अंतर्गत।
Q.17 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान का हृदय और आत्मा कहा है।
Ans. अनुच्छेद 32 को।
Q.18 अनुच्छेद 32 को किसने भारतीय संविधान का हृदय और आत्मा कहा है ।
Ans. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने ।
Q.19 भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाया जा सकता है।
Ans. अनुच्छेद 61 के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाया जा सकता है।
Q.20 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण के निर्णय को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी जा सकती है।
Ans. अनुच्छेद 323 A के तहत ।
Political Gk in Hindi part 1
Q.21 संविधान का कौन सा अनुच्छेद जी को ग्राम पंचायत स्थापित करने का आदेश देता है।
Ans. अनुच्छेद 40 भाग 4 के तहत।
Q.22 चुनाव आयोग किस अनुच्छेद के अंतर्गत स्थापित किया गया है।
Ans. अनुच्छेद 324 के अंतर्गत ।
Q.23 भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद दिया निर्धारित करता है कि राज्य के नीति के निर्देशक सिद्धांत किसी न्यायालय द्वारा लागू नहीं किए जा सकते हैं
Ans. अनुच्छेद 37 ।
Q.24 संवैधानिक उपचारों का मौलिक अधिकार किस अनुच्छेद में प्रदान किया गया है।
Ans. अनुच्छेद 32 में।
Q.25 संविधान में मौलिक कर्तव्य किस अनुच्छेद में दिए गए हैं।
Ans. अनुच्छेद 51 A।
Political Gk in Hindi part 1
Q.26 संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाया जा सकता है।
Ans. अनुच्छेद 61 के अंतर्गत ।
Q.27 संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होता है ।
Ans. अनुच्छेद 356 के द्वारा ।
Q.28 भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के अंतर्गत संशोधन किया जा सकता है।
Ans. अनुच्छेद 368 के अंतर्गत ।
Q.29 संविधान में राज्य के मुख्यमंत्री का कर्तव्य निर्धारित है
Ans. अनुच्छेद 167 में ।
Q.30 संविधान के भाग 4 में राज्य के नीति निदेशक तत्व उल्लेखित है ।
Ans. अनुच्छेद29 से 30 में ।
Political Gk in Hindi part 1
Q.31 संविधान के अनुच्छेद 54के अनुसार भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन करते हैं ।
Ans. लोकसभा राज्यसभा और राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य ।
Q.32 सविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा राष्ट्रपति का चुनाव होता है ।
Ans. अनुच्छेद 54 के अंतर्गत ।
Also Read : Political Gk in Hindi part 2
Q.33 संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्राध्यक्ष को पिछड़ी जातियों की अवस्था की सामान्य जानकारी एवं सुधार हेतु उपाय प्रदान करने के लिए आयोग बनाने की सिफारिश प्रदान करता है ।
Ans. अनुच्छेद 340 ।
Q.34 जान के कौन से दो अनुच्छेदों के तहत राज्य सभा को दो विशेष अधिकार प्राप्त है ।
Ans. अनुच्छेद 249 और 312 के तहत ।
Q.35 राज्य सरकार की कार्यविधि संविधान के किस अनुच्छेद के प्रावधान के अनुसार होती है ।
Ans. अनुच्छेद 149 के तहत ।
Political Gk in Hindi part 1
Q.36 अंतरराष्ट्रीय शांति को बढ़ावा देने वाले निदेशक सिद्धांत का उल्लेख संविधान के कौन से अनुच्छेद में वर्णित है ।
Ans. अनुच्छेद 51 में ।
Q.37 भारतीय संविधान के अनुच्छेद में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति और योग्यता तथा कर्तव्य आदि के उल्लेख है ।
Ans. अनुच्छेद 148 से151 तक ।
Q.38 सविधान में स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लेख कुल कितने अनुच्छेद हैं ।
Ans. 4 अनुच्छेदों में।
Q.39 भारतीय संविधान में कुल कितने अनुच्छेद है ।
Ans. पार्टी संविधान में कुल 395 अनुच्छेद है
Q.40 संविधान के किस प्रावधान द्वारा अस्पृश्यता का उन्मूलन किया गया है ।
Ans. अनुच्छेद 17 के द्वारा ।
Political Gk in Hindi part 1
Q.41 भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में कौन सी भाषा वर्ष 2003 में जोड़ी गई थी ।
Ans. संथाली भाषा ।
Q.42 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अनुसूचित जनजातियों के लिए राष्ट्रीय आयोग का प्रावधान है।
Ans. अनुच्छेद 338 A ।
Q.43 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में प्रेस की स्वतंत्रता दी गई है।
Ans. अनुच्छेद 19 (1) में।
Q.44 संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य द्वारा प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में दी जाने की प्रावधान है।
Ans. अनुच्छेद 350 A के अंतर्गत।
More Read : Political Gk in Hindi part 1
Q.45 किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की जा सकती है ।
Ans. अनुच्छेद 352 के अंतर्गत।
Political Gk in Hindi part 1
Q.46 भारत के संविधान के अंतर्गत अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों के लिए लोक सेवाओं में आरक्षण का प्रावधान किया गया है ।
Ans. अनुच्छेद 335 में
Q.47 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं
Ans. अनुच्छेद 12 से 35 तक ।
Q.48 संविधान के किस अनुच्छेद के तहत छुआछूत एक अपराध है ।
Ans. अनुच्छेद 17 के अंतर्गत ।
Q.49 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत पंचायत चुनावों में महिलाओं को 33% आरक्षण दिया गया है।
Ans. अनुच्छेद 243 के अंतर्गत।
Q. 50 महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु का नाम क्या था।
Ans. गोपाल कृष्ण गोखले।
Political Gk in Hindi part 1