English alphabet का अर्थ –
किसी भाषा या भाषाओं को लिखने के लिए प्रयुक्त मानक प्रतीकों के क्रमबद्ध समूह को वर्णमाला (Alphabet) कहते हैं।
The alphabet is the ordered group of standard symbols used to write a language or languages.
Alphabet शब्द अंग्रेजी के alpha और bet से मिलकर बना होता है, जिसका शाब्दिक अर्थ वर्णमाला होता है। English alphabet में कुल 26 वर्ण होते हैंl
English alphabet दो प्रकार के होते हैं – 1.Capital alphabet – (बड़ी वर्णमाला) 2.Small alphabet – (छोटी वर्णमाला)
English alphabet
English alphabet words with picture –
A a (Apple) एप्पल – सेव
B b (Ball) बाॅल – गेंद
C c (Cat) कैट – बिल्ली
D d (Dog) डाॅग – कुत्ता
E e (Elephant) एलीफेंट – हाथी
F f (flag) फ्लैग – झंडा
G g (Gun) गन- बंदूक
H h (Hen) हैन -मुर्गी
I i (ice-cream) -आइसक्रीम
J j (jug) जग – जग
K k (Kite) काइट – पतंग
L l (Lion) लायन – शेर
M m (Monkey ) मन्की – बन्दर
N n (Nest) नेस्ट – घोंसला
O o (Orange) ऑरेंज – संतरा
P p (parrot) पैरोट – तोता
Q q (Queen) क्वीन -राजकुमारी
R r (Rabbit) रैबिट – खरगोश
S s (Sun) सन – सूरज
T t (Tiger) टाइगर – बाघ
U u (Umbrella) अंब्रेला – छाता
V v (Van) वैन – गाडी़
W w (Watch) वाॅच – घड़ी
X x (X-ray) एक्स-रे – एक्सरा
Y y (Yak) याक – पहाड़ी बैल
Z z (Zebra) जेबरा – जेबरा
More Read : English alphabet
Important Facts –
- English alphabet में 5 Vowel (स्वर) होते है – (A, E, I, O, U)
- अंग्रेजी भाषा में 21 CONSONANTS (व्यंजन) होते हैं – B, C, D, F, G, H, J, K, L, M, N, P, Q, R, S, T, V, W, X, Y, Z.
- अंग्रेजी का सबसे सुंदर शब्द – मुझे लगता है SMILE (मुस्कान) शब्द की अंग्रेजी का सबसे सुंदर शब्द है। इससे सुंदर शब्द क्या होगा। अगर किसी रिश्ते में मुस्कान है खुशी है तभी वो रिश्ता, रिश्ता वरना तो सिर्फ समझौता बनकर रह जाता है। SMILE ही तो है जो हमें एक अजनबी से भी जोड़ देती है। एक जानवर भी मुस्कान से आपके वश में हो सकता है। अगर यहां एक से अधिक शब्दों की बात होती तो मैं SMILE और LOVE को चुनती क्योंकि ये दोनों एक दूसरे के पूरक हैं पर अगर एक शब्द की बात है तो SMILE स्वयं में पूर्ण है।
- अंग्रेजी भाषा का सर्वाधिक बोले जाने वाला शब्द OK है .
- अंग्रेजी भाषा का सबसे लंबा शब्द -PNEUMONOULTRAMICROSCOPICSILICOVOLCANOCONIOSIS यानी न्यूमनोअल्ट्रामाइक्रॉस्कोपिकसिलिकोवॉलकेनोकोनीयोसिस। मैं मानता हूं कि इसे पढ़ना आसान काम नहीं, बोलना तो और भी मुश्किल है। लेकिन हम इसे आसान बना देते हैं – बस, इसे तोड़ दीजिए – PNEUMONO ULTRA MICRO SCOPIC SILICO VOLCANO CONIOSIS। हिंदी में यह होगा – न्यूमनो अल्ट्रा माइक्रॉ स्कोपिक सिलिको वॉलकेनो कोनीयोसिस।