आप सीपीयू को निर्देश और सूचनाएं कैसे भेजते हैं ? आप सूचनाएं कैसे प्राप्त करते हैं ? यहां हम उन सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थानों में से एक की चर्चा कर रहे हैं , जहां कंप्यूटर यूजर्स के साथ संचार करते हैं । हम टेक्स्ट , संगीत , और यहां तक की आवाज़ को इनपुट करते हैं , लेकिन संभवतः हमारा ध्यान एंटर की गई सूचना और कंप्यूटर द्वारा की गई प्रोसेसिंग के बीच संबंध की ओर नहीं जाता है ।
सामान्यतः लोग अक्षरों , संख्याओं , और विरामादि चिन्हों से बनी भाषा को समझते हैं । हालांकि , मूलभूत स्तर पर , कंप्यूटर केवल 0 और 1 से बनी बाइनरी मशीनी भाषा को समझ सकता है । इनपुट उपकरण मूलतः अनुवादक होते हैं । इनपुट उपकरण यूज़र द्वारा समझी जाने वाली संख्याओं , अक्षरों , और क्रियाओं को ऐसे रूप में परिवर्तित कर देते हैं , जिसे कंप्यूटर प्रोसेस कर सकें । क्या आपने कभी सोचा है कि सिस्टम यूनिट द्वारा प्रोसेस की गई सूचना को ऐसे स्वरूप में कैसे बदला जाता है जिसका उपयोग आप कर सकें ? आउटपुट उपकरणों की यही भूमिका है ।
जहां इनपुट उपकरण हमारे द्वारा समझी जा सकने वाली सामग्री को सिस्टम यूनिट द्वारा प्रोसेस की जा सकने वाली सामग्री में बदलते हैं , वही आउटपुट उपकरण सिस्टम द्वारा प्रोसेस की गई सामग्री को ऐसे स्वरूप में परिवर्तित करते हैं जिसे हम समझ सकें । आउटपुट उपकरण मशीनी भाषा को ऐसे अक्षरों , संख्याओं , ध्वनियों , और इमेजों में परिवर्तित करते हैं , जिन्हें लोग समझ सकें ।
सक्षम एंड यूज़र को सर्वाधिक उपयोग किए जाने वाले इनपुट उपकरणों की जानकारी होनी चाहिए , जैसे की – बोर्ड , माउस , स्कैनर , डिजिटल कैमरे , वॉयस रिकग्निशन , और ऑडियो – इनपुट उपकरण साथ ही , उन्हें सर्वाधिक उपयोग किए जाने वाले आउटपुट उपकरणों की जानकरी भी होनी चाहिए , जैसे मॉनीटर , प्रिन्टर , और ऑडियो – आउटपुट उपकरण । और एंड यूज़र को फैक्स मशीनों , बहु – क्रियाएं करने वाले उपकरणों , और इंटरनेट टेलीफोनों जैसे – संयोजित इनपुट और आउटपुट उपकरणों के बारे में भी जानकारी रखने की ज़रूरत होती है ।
इनपुट क्या है –
इनपुट ऐसा कोई भी डाटा या निर्देश होता है जिसका उपयोग कंप्यूटर द्वारा किया जाता है । ये सीधे आपसे अथवा अन्य स्रोतों से आ सकते हैं । आप जब भी सिस्टम या ऐप्लीकेशन प्रोग्रामों का उपयोग करते हैं , तो इनपुट प्रदान करते हैं । जैसे , किसी वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम का उपयोग करते समय , आप संख्याओं और अक्षरों के रूप में डेटा एंटर करते हैं और डॉक्यूमेंट को सेव और प्रिंट करने जैसे निर्देश देते हैं । सामग्रियों पर प्वॉइंट करके अथवा आवाज का उपयोग करके भी डेटा को एंटर किया जाता है और निर्देश दिए जा सकते हैं।
इनपुट के अन्य स्रोतों में स्कैन की हुई अथवा खींची गई तस्वीरें भी शामिल होती हैं । इनपुट उपकरण वे हार्डवेयर हैं जो लोगों के द्वारा समझे जाने वाले शब्दों , आवाज़ों , तस्वीरों और गतिविधियों को उस भाषा में परिवर्तित करते हैं , जिसे सिस्टम यूनिट प्रोसेस कर सके । उदाहरण के लिए , वर्ड प्रोसेसर का उपयोग करते समय , आप टेक्स्ट एंटर करने के लिए विशिष्ट रूप से की – बोर्ड का और निर्देश देने के लिए माउस का उपयोग करते हैं । की – बोर्ड और माउस के अलावा अनेक विभिन्न प्रकार के अन्य इनपुट उपकरण भी होते हैं । इनमें मुख्यतः स्कैनिंग , इमेज कैप्चरिंग, ऑडियो, प्वाइंटिंग तथा इनपुट डिवाइस शामिल हैं ।
की -बोर्ड एन्ट्री –
डेटा को इनपुट करने का सर्वाधिक प्रचलित माध्यम है , की – बोर्ड का उपयोग । बोर्ड लोगों द्वारा समझी जाने वाली संख्याओं , अक्षरों , और विशेष कैरेक्टरों को विद्युतीय सिग्नलों में परिवर्तित कर देता है । ये सिग्नल सिस्टम यूनिट में भेजे जाते हैं और उसके द्वारा प्रोसेस किए जाते हैं । अधिकतर की – बोर्ड में बटनों ( की ) की एक ऐसी व्यवस्था का उपयोग होता है जिसे क्वर्टी ( QWERTY ) कहते हैं । यह नाम कीबोर्ड की उस व्यवस्था को दर्शाता है , जो कीबोर्ड के बटनों में अक्षरों की सबसे ऊपरी पंक्ति में मौजूद होते हैं ।
माउस –
माउस माउस मॉनीटर पर दिखने वाले प्वॉइंटर को नियंत्रित करता है । माउस प्वॉइंटर एक तीर के चिह्न के आकार में दिखता है । उपयोग के अनुसार इसका आकार बार – बार बदलता रहता है । किसी माउस में एक दो या अधिक बटन हो सकते हैं। जिनका उपयोग कमांड विकल्पों को चयनित करने और मॉनीटर पर माउस प्वॉइंटर को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है । कुछ माउसों में एक चक्रनुमा बटन होता है। जिसे मॉनीटर पर दिखने वाली सूचना को आगे पीछे करने के लिए घुमाया जाता है । यद्यपि अनेक विभिन्न प्रकार के माउस होते हैं। लेकिन मूलतः ये तीन डिज़ाइन में आते हैं –
- ऑप्टिकल माउस ,
- मैकेनिकल माउस ,
- कॉर्डलेस माउस।